Narmada ji’s yatra on motorcycle – Mumbai to Amravati – Day 1
समय से पहले और समय के बाद में हमें कुछ नहीं मिलता। कई बार यात्रा करने के इच्छा और तैयारी के पश्चात, पांच वर्ष के बाद अंततः २०२३ में नर्मदा मैय्या के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यात्रा के पहले दो दिन तेज गति और लम्बी दुरी के होने वाले थे। मैंने इसी प्रकार से अपना मन बना लिया था। एक बार जब मन बन जाये तो शरीर का कष्ट उतना पीड़ा नहीं देता। कहावत बिलकुल सही है “मन के हारे हार है और मन के जीते जित” हमेशा की तरह घर से यात्रा के लिए सहमति नहीं थी। और रात तयारी कर देर से सोने पर सुबह किसीने उठाने की चेष्टा नहीं की, बाद में पता चला वो यही चाहते थे कि किसी तरह मेरा जाना छूट जाए 😀 भोर में ५:३० की जगह ८:३० बजे बाइक पर लोड करके घर से निकला। देर से निकलने की सजा तो मिलनी ही थी, ठाणे माजीवाड़ा पार करने में १.५ घंटे लग गए। आगे रोड अच्छा मिला और लगभग ११:३०-१२ बजे नाशिक पहुंच गया। दुविधा थी …